चांद मियां के बेटे थे 'वेश्यापुत्र' साईं...

शंकराचार्य का बाबा पर एक और प्रहार, लुटरों के साथ पकड़े गए थे

शंकराचार्य ने कहा कि साईं के भक्त हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठग रहे हैं, जो आपत्तिजनक है. आज जो साईं भक्‍त हैं, वे साईं को विराट रूप में दिखा रहे हैं. कहीं बांसुरी बजाते दिखा रहे हैं, कहीं शेषनाग के रूप में दिखा रहे हैं तो कहीं अवतार के रूप में दिखा रहे हैं. ऐसा करके हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठगा जा रहा है.

 
 
Don't Miss